Bhilai Accident News : सेंट्रल एवेन्यू में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढ़कर पलटी…….

0
23

भिलाई। Bhilai Accident News : छत्तीसगढ़ में तेज रफ़्तार गाड़ियां कहर बरपा रही है। भिलाई के सेंट्रल एवेन्यू में जबरदस्त एक्सीडेंट हुआ जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा सेक्टर-4 चौक के पास हुआ। कार की स्पीड तेज बताई जा रही है। कार में सवार राजनांदगांव के दोनों लड़के सुरक्षित है। दोनों लड़कों को चोट भी नहीं आई है।

हादसे के बाद लोगों ने कार को सीधा किया। बताया जा रहा है कि कार की स्पीड 110 के आसपास थी। डिवाइडर पर चढ़कर कार सीधे पलटी खा गई। कार सवार दोनों लड़के अपने दोस्त से मुलाकात के लिए भिलाई आए थे। सेक्टर-9 की ओर से लौटते वक्त यह हादसा हो गया।