छत्तीसगढ़ के भिलाई में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ़्तार कार ने मां-बेटी को मारी टक्कर, सिर पर चोट लगने से महिला की मौत, बेटी गंभीर रूप से घायल

0
12

भिलाई / छत्तीसगढ़ के भिलाई में देर रात एक तेज रफ्तार कार ने मां-बेटी को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई। जबकि उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल है। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस ने चालक और उसके साथी को हिरासत में लेकर कार जब्त कर ली है। हादसा भिलाई-3 क्षेत्र में थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर नेशनल हाईवे पर हुआ।

ये भी पढ़े :पति की मौत के बाद पत्नी ने मचाया कोहराम, 4 दिन बाद जोर जबरदस्ती पुलिस की मदद से पति का हुआ अंतिम संस्कार, संपत्ति विवाद को लेकर पति के शव को तक छूने नहीं दिया सिरफिरी पत्नी ने, शव को बनाया बंधक

जानकारी के मुताबिक, बजरंगपारा निवासी 55 वर्षीय रंजना अपनी 35 वर्षीय बेटी ममता के साथ देर रात दुर्ग-रायपुर नेशनल हाईवे पर पैदल ही सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान दुर्ग की ओर से जा रही तेज रफ्तार कार ने मां-बेटी को पीछे से टक्कर मार दी। कार से टक्कर लगते ही दोनों उछलकर सिर के बल गिरे। जिसके चलते मां रंजना की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़े :छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में पी. डी. एस. बदमाशों का अवैध परिवहन करते वाहन चालक चढ़ा खाद्य विभाग के हत्थे, 500 नग बारदाना किया गया जप्त

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मां-बेटी दोनों को लेकर पुलिस एक निजी अस्पताल पहुंची, वहां डॉक्टरों ने रजनी को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसकी बेटी ममता की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका पैर टूट गया है। साथ ही सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं। पुलिस ने कार जब्त कर ली है। चालक और उसके साथी को हिरासत में ले लिया है।