छत्तीसगढ़ में ऑनर किलिंग का मामला: भिलाई में प्रोफ़ेसर पर जानलेवा हमले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपे बघेल का पुत्र तलब, थाने में पूछताछ शुरू, बिट्टू के गिरफ्तारी के आसार…..

0
89

भिलाई: छत्तीसगढ़ में ऑनर किलिंग से जुड़े एक मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपे बघेल के पुत्र को पुलिस ने तलब किया है। भिलाई थाने में पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र से पूछताछ शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मौके पर भारी सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है। पुलिस सूत्रों द्वारा कहा जा रहा है कि बिट्टू के खिलाफ पर्याप्त सबूत है। इसी सिलसिले में पूछताछ की जा रही है, गिरफ्तारी के आसार है। हाल ही में भिलाई के एक कॉलेज के प्रोफ़ेसर पर हुए जानलेवा हमले के चलते पूर्व मुख्यमंत्री का पुत्र भी शक के दायरे में बताया जा रहा था। हमलावर, उसी के विट्ठलपुराम स्थित ठिकाने में ठहरे थे। उन्हें सुपारी किलिंग के लिए भोपाल-रीवा से भिलाई बुलाया गया था। मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा बताया जाता है।

यह भी कहा जा रहा है कि इस अपराध को हाईप्रोफ़ाइल मानते हुए पुलिस ने काफी लंबी विवेचना के बाद कई ऐसे सबूत इकट्ठा किये है, जिसमे बिट्टू की संलिप्ता सामने आई है। पीड़ित का इलाज दिल्ली स्थित मेदांता अस्पताल में कराया गया था। विनोद शर्मा नामक पीड़ित शख्स के समूचित इलाज से उसकी जान बच गई थी। पीड़ित के ड्राइवर और परिजनों ने स्थानीय थाने में जानलेवा हमले की FIR दर्ज करवाई थी। सूत्र बताते है कि प्रोफ़ेसर पर जानलेवा हमले के पूर्व और बाद में आरोपियों की मोबाइल और टावर लोकेशन एक खास ठिकाने में पाई गई थी। पुलिस ने सैकड़ों मोबाइल और उसके टावर की डिजिटल ट्रैकिंग के बाद आरोपियों को धर दबोचा था। बताया जाता है कि विवेचना के दौरान रीवा से गिरफ्तार दो आरोपियों ने प्रोफ़ेसर की हत्या के लिए सुपारी क़बूले जाने की बात, बताई थी।

ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में एक ओर कांग्रेस का कानून-व्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला, दूसरी ओर ऑनर किलिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री बघेल पिता-पुत्र को पुलिसिया राहत, ऐसे कैसे कानून से ऊपर हो गए ऑनर किलिंग के आरोपी, पुख्ता सबूतों के बावजूद गिरफ्तारी से परहेज, राजनैतिक सौदेबाजी की अटकले तेज…..

हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस ने आधिकारिक रूप से कोई बयान अभी जारी नहीं किया है। बता दे कि लगभग डेढ़ माह पूर्व भिलाई के खूबचंद बघेल कॉलेज के एक प्राध्यापक पर हमलावरों ने उस समय ताबरतोड़ वार किये, जब वे कार से उतर कर एक चाय-पान के ठेले में कुछ खरीदी कर रहे थे। पीड़ित प्रोफ़ेसर को मरा समझकर हमलावर मौके से नौ दो ग्यारह हो गए थे। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचित भी किया था। दरअसल ये घटना 19 जुलाई की है, जब करीब शाम 4.15 बजे छुट्टी के बाद भिलाई 3 कॉलेज के प्रोफेसर विनोद शर्मा घर जा रहे थे। इसी दौरान विनोद शर्मा भिलाई-3 पुलिस पेट्रोल पंप के पास स्थित पान ठेले के पास रुके। जैसे ही गाड़ी से उतरकर पान ठेले की ओर जाने लगे, उसी समय बाइक सवार चार बदमाश पहुंच गए। पास में रखे लाठी-डंडे से प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हमला कर दिया था। फ़िलहाल बिट्टू से पूछताछ जारी बताई जा रही है, वही उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री के अगले कदम का इंतज़ार भी किया जा रहा है।

ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री बाप-बेटे ऑनर किलिंग में, लटकी गिरफ्तारी की तलवार ? 3 आरोपियों ने गिरफ्तारी के बाद खोला मुँह, कहा- ‘बिट्टू’ भैय्या के निर्देश पर प्रोफ़ेसर पर किया जानलेवा हमला, हत्या का कारण प्रेम-प्रसंग और 100 करोड़ का निवेश, पुलिस जांच जारी, गृह मंत्री विजय शर्मा के फरमान का इंतज़ार….