मेरठ में ऑनर किलिंग की घटना , प्रेम-संबंधों से नाराज भाई ने अपनी बहन के प्राइवेट पार्ट पर मारी गोली , मौके पर मौत , परिजन हत्यारे भाई के समर्थन में

0
12

मेरठ वेब डेस्क / उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है | यहां झूठी शान की खातिर परिजनों ने अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार डाला | बेटी का गुनाह सिर्फ इतना था कि वो अपने किसी सहपाठी को दिल दे बैठी थी | 11 वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के प्रेम संबंध परिजनों को इस कदर नागवार गुजरा कि उसकी गोली मारकर हत्या कर दी | पड़ोसियों के मुताबिक प्यार का यह मामला सुलझ भी सकता था | नाबालिग छात्रा को समझा-बुझाकर राह में लाया जा सकता था लेकिन प्यार का मामला इस परिवार में नाक का सवाल बन गया | आरोप है कि युवती का भाई इस प्रेम संबंध से इस कदर गुस्सा था कि उसने युवती के प्राइवेट पार्ट में ही गोली मारकर हत्या कर दी | छात्रा का प्रेम संबंध परिजनों को इस कदर नागवार गुजरा है कि  वे अपने हत्यारे बेटे का समर्थन कर रहे है | मामला मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के गढ़ी गांव का है | 

रव‍िवार सुबह जब पुलिस को इस मामले का पता लगा तो पुलिस मौके पर पहुंची और इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया | इसके बाद मौके पर मौजूद मृतका के ताऊ-ताई और भाई को हिरासत में ले लिया जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया | वहीं, मृतका के कथित प्रेमी को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले रखा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अन्य लोगों की गिरफ्तारी करेगी |