लॉक डाउन के बीच ऑनर किलिंग, दिल दहला देने वाली वारदात, प्रेमी-प्रेमिका को परिजनों ने डंडों से पीट-पीटकर मार डाला, लॉक डाउन तोड़ सड़क पर नज़र आये प्रेमी प्रेमिका पर बिफरे परिजन, चार गिरफ्तार

0
10

लखनऊ वेब डेस्क / लॉक डाउन तोड़ दो नौजवान जोड़ा सड़क पर आपस में बात करते नज़र आया | किसी खबरी लाल ने इस वाकये की जानकारी उनके परिजनों को दे दी | कुछ देर बाद लाठी डंडे से लैश आधा दर्जन लोग मौके पर पहुंचे और प्रेमी व प्रेमिका की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना लखनऊ के सआदतगंज के मंसूरनगर की है | पुलिस के मुताबिक प्रेम प्रसंग के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया | लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बाकि की तलाश जारी है | पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़े : देश में आम लोगों को संक्रमित करने के बाद कोरोना पहुंचा जज साहब की चौखट पर, बिलासपुर हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एम्स में भर्ती, परिजनों को क्वारंटाइन पर रहने की हिदायत

उधर ऑनर किलिंग की इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस के मुताबिक सआदतगंज के मंसूरनगर निवासी अब्दुल मलिक और सूफिया के बीच काफी दिनों से प्रेम संबंध था। इसकी जानकारी दोनों के परिजनों को भी थी। लेकिन वे इससे नाराज थे |

ये भी पढ़े : डीजीपी का जमातियों को अल्टीमेटम, पांच बजे तक जानकारी नहीं दी तो दर्ज होगा हत्या के प्रयास का केस, जमातियों के कोरोना बम से देश भर में दहशत

पुलिस के मुताबिक लॉक डाउन में दोनों युवक – युवती को उनके परिजनों ने एक साथ देख लिया। इस पर नाराज होकर दोनो की लाठी डंडों से पिटाई कर दी। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल प्रेमी – प्रेमिका को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें सुलेमान, उस्मान, दानिश और रानू शामिल हैं। दोहरे हत्याकांड के कारण इलाके में तनाव व्याप्त है। पुलिस तैनात की गई है |