नया साल शुरू होते ही Honda Activa Electric Scooters की बुकिंग शुरू हो गई है. इनमें होंडा का एक्टिवा ई और QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल है. जहां एक तरफ एक्टिवा ई स्वैपेबल बैटरी के साथ आएगा वहीं दूसरी तरफ क्यूसी 1 में फिक्स बैटरी सेटअप दिया गया है. ऐसे में आज हम आपको इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की खासियतों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.
Honda Activa E स्कूटर के फीचर्स
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक, एक्टिवा आईसीई संस्करण की बॉडी और फ्रेम पर आधारित है, जो होंडा का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है – सालाना लगभग 2.5 मिलियन यूनिट. एक्टिवा ई: 110 सीसी इंटरनल कम्बश्चन इंजन मॉडल के बराबर एक इलेक्ट्रिक कम्यूटर मॉडल है, जो दो होंडा मोबाइल पावर पैक ई: स्वैपेबल बैटरी द्वारा संचालित है.
इसका डिज़ाइन ACTIVA को फॉलो करता है जो भारतीय ग्राहकों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है. जबकि इसकी स्टाइलिंग को कॉम्प्लिकेटेड नहीं बनाया गया है. जिसमें आगे और पीछे के लिए एलईडी कमीनेशन लाइट और इंडिकेटर एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन ऑफर करते हैं. इसमें ग्राहकों को दो होंडा मोबाइल पावर पैक मिल जाते हैं. मेन व्हील-साइड मोटर 4.2 किलोवाट का रेटेड आउटपुट और 6.0 किलोवाट का अधिकतम आउटपुट देती है.
QC1 स्कूटर के फीचर्स
होंडा QC1 एक मोपेड है जिसे 2025 के विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए लॉन्च किया जाएगा, और यह डेली यूज की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया फिक्स बैटरी इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इसमें ग्राहकों को एक 1.5 kWh फिक्स बैटरी सेटअप मिल जाता है जिसे जिसे एक डेडिकेटेड चार्जर चार्जर की मदद से इस्तेमाल करके घर पर रिचार्ज किया जा सकता है.
इसके रियर व्हील में कॉम्पैक्ट इन-व्हील मोटर ऑफर की गई है. इसका रेटेड आउटपुट 1.2 किलोवाट और मैक्सिमम आउटपुट 1.8 किलोवाट है. यह हाई फ्रीक्वेंसी वाले एलईडी और 5 इंच के एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ आता है जो स्पीड दिहाता है साथ ही बेहतर सुविधा के लिए बैटरी इंडिकेटर सहित अन्य जरूरी जानकारी देता है.
सीट के नीचे एक सामान का बॉक्स हेलमेट और अन्य छोटी चीजों को को रखने के लिए स्पेस दिया गया है. इसके अलावा, मोबाइल डिवाइस को चार्ज करने के लिए एक इंटरनल रैक और यूएसबी टाइप-सी सॉकेट भी इसमें लगा हुआ है.
कीमत
दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में पेश कर दिए गए हैं और ऑटो एक्सपो 2025 के दौरान इनकी कीमतों का खुलासा किया जा सकता है. फरवरी में इनकी डिलीवरी ग्राहकों को मिलने भी लगेगी. इन दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को फिलहाल 1000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है.