शीर्ष बैंक अधिकारी के घर छापा, घूस में लिए 2000 करोड़ रुपये बरामद, कैश से भरा मिला फ्लैट

0
4

दिल्ली /  एक शख्स ने सीनियर बैंकिंग रेग्यूलेटर के रूप में काम करने के दौरान उन्होंने 2026 करोड़ रुपये घूस के तौर पर लिए |  2008 से 2018 के बीच रिश्वत में ली गई इस रकम को उसने अपने फ्लैट में रखा था | इस रकम को देश -विदेश में वो अपने परिवार सहित उडाता था | इसकी खबर जब सरकार को लगी तो अफसरों ने उसके फ्लैट पर छापा मारा | इतनी भारी भरकम नकद रकम देखकर अफसर हैरत में पड़ गए | चीन ने एक हाई प्रोफाइल केस में बैंक के इस पूर्व शीर्ष अधिकारी को मौत की सजा दे दी है | 58 साल के शख्स लाई शाओमिन कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य भी रहे थे | उन पर रिश्वत के आरोप प्रमाणित होने पर कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया था | 

इससे पहले शाओमिन का एक वीडियो भी प्रसारित किया गया था | इसमें वे अपना गुनाह कबूलते नजर आते हैं | सरकारी टीवी चैनल पर यह भी दिखाया गया था कि शाओमिन के बीजिंग स्थिति एक अपार्टमेंट के कई हिस्से कैश से भरे हुए मिले थे | पूर्व बैंक अधिकारी पर यह भी आरोप लगाया गया था कि उन्होंने सीक्रेट तरीके से दूसरा परिवार शुरू किया था | अपने मूल परिवार से अलग वे एक महिला के संग लंबे वक्त से पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे | सीक्रेट फैमिली के साथ उनका एक बच्चा भी था | 

लाई शाओमिन ने घूस के रूप में 2026 करोड़ रुपये लिए. शाओमिन के चेयरमैन भी हुआ करते थे | 5 जनवरी को तिआनजिन के सेकंडरी इंटरमीडियट पीपल्स कोर्ट में उन्हें मौत की सजा सुनाई गई थी | रिपोर्ट के मुताबिक, लाई शाओमिन को कोर्ट के निर्देश पर मौत की सजा सुनाई थी | उन्हें शुक्रवार को मौत दे दी गई | यह साफ नहीं है कि फांसी या फिर किस तरीके से पूर्व बैंक अधिकारी को सजा दी गई |

शाओमिन को मौत की सजा सुनाए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसले का रिव्यू भी किया था | फैसले के रिव्यू के दौरान यह पाया गया कि शाओमिन ने समाज को जितना नुकसान पहुंचाया है, वह उनके अच्छे कामों पर काफी भारी पड़ता है | इसी वजह से उनकी मौत की सजा बरकरार रखी गई थी |

ये भी पढ़े : बंगाल विधानसभा चुनाव में वाद-विवाद का दौर तेज़ ,TMC नेता बोले- ‘बीजेपी वाले दूध मांगेगे तो खीर देंगे, बंगाल मांगोगे तो चीर देंगे’