गृहमंत्री जी ये क्या हो रहा कोरबा में? प्रदेश कांग्रेस महामंत्री के सामने प्रमुखता से उठा कबाड़, डीजल, कोयला चोरी का मामला

0
12

रिपोर्टर – गेंदलाल शुक्ला 

कोरबा / गृहमंत्री जी ये क्या हो रहा कोरबा में? संगठित गिरोह बनाकर कबाड़, कोयला, डीजल और रेत की दिनदहाड़े चोरी होने लगी है। उद्योगों ही नहीं, संगठित गिरोह शहर के आवासों को भी निशाना बनाने लगे हैं। आपको यह भी बता दें ये हम ही नहीं, आपके विपक्षी दल भी नहीं बल्कि आपकी अपनी कांग्रेस पार्टी के जिम्मेदार नेता और कार्यकर्ता कह रहे हैं।

गृहमंत्री जी आपको बताते चलें कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और कोरबा जिला  कांग्रेस के प्रभारी शाहिद भाई ने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की गुरुवार 9 जुलाई को बैठक ली। इस दौरान क्षेत्र के विकास एवं समस्याओं से जुड़े कई मसले रखे गए। इस बीच कुसमुंडा ब्लॉक के अध्यक्ष सनीष कुमार ने जिले में चल रहे कबाड़, डीजल और कोयला चोरी के मामले को प्रमुखता से उठाया। उनहोंने कहा कि जिले में इस तरह के चल रहे गोरखधंधे के कारण सरकार की छवि धूमिल हो रही। इस पर तत्काल रोक लगाया जाना चाहिए।

बैठक में ब्लॉक अध्यक्षों के अलावा पार्षद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, विभिन्न प्रकोष्ठ व विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए शाहिद ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कबाड़, डीजल व कोयला चोरी का मामला ही नहीं बल्कि बैठक के दौरान जितनी भी समस्याएं सामने आई है, उन्हें वे संगठन के शीर्ष स्तर पर रखेंगे, ताकि उनका समाधान हो सके। संगठन और सत्ता के बीच तालमेल बना कर राज्य का विकास करना है।

गृहमंत्री जी आपको जानकारी होनी चाहिए कि कोरबा जिले में कई वर्षों से कबाड़ की दुकानों में ताला लटका था। पिछले माह ये ताले खुल गए। इसके साथ ही एस ई सी एल, बालको, सी एस ई बी से स्क्रेप के साथ कीमती कलपुर्जों की चोरी शुरू हो गई है। एस ई सी एल की खदानों से कोयला और डीजल की खुलेआम चोरी हो रही है। हद तो ये है कि कोयला और डीजल चोरी के लिए बिलासपुर का गिरोह कोरबा आकर अपराधों को अंजाम दे रहा है। कबाड़ माफिया का हौसला इतना बुलन्द है कि उसने नगर निगम कोरबा के स्टोर से 10 लाख रुपयों का सामान पार कर दिया। निगम के ही राजीव गांधी इनडोर स्टेडियम की बेशकीमती जनरेटर की चोरी कर ली गई। इससे पहले एस ई सी एल कुसमुंडा के पम्प हाउस में केबल काटकर चोरी कर ली गई, जिसके कारण हजारों लोगों को दो दिन तक पानी की किल्लत से जूझना पड़ा। अब चोर गिरोह लोगों के दुकानों घरों तक धावा बोलने लगे हैं। कोरबा में एक व्यापारी के घर से तीस लाख रुपयों की चोरी हो गई।गृहमंत्री जी आप मानें या न मानें, लेकिन सच तो ये है कि कोरबा में सैय्या भये कोतवाल तो डर काहे का अंदाज में कबाड़, कोयला, डीजल और रेत की चोरी हो रही है। इस खबर पर आपकी पार्टी कांग्रेस के नेताओं ने ही मुहर लगाया है, लोग देखना चाहेंगे कि आप अपनी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं की कितना सुनते हैं।