‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ और ‘तेलंगाना एकता दिवस’ ने KCR की NDA में प्रवेश की रखी नींव , गृहमंत्री अमित शाह को नए दोस्तों की तलाश

0
16

दिल्ली / हैदराबाद: दिल्ली के राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि मुख्यमंत्री केसीआर के कदम NDA की ओर लगातार बढ़ रहे है |उधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ के 75 साल पूरे होने के अवसर पर खासे सक्रिय हो गए है | उन्होंने इस मौके पर वर्षभर चलने वाले जश्न का उद्घाटन किया | केंद्र ने ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ के 75 साल पूरे होने पर सालभर कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है | 

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने इस महीने की शुरुआत में तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर उन्हें हैदराबाद परेड मैदान में आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया था |

रेड्डी ने तीनों मुख्यमंत्रियों- के. चंद्रशेखर राव (तेलंगाना), बसवराज बोम्मई (कर्नाटक) और एकनाथ शिंदे (महाराष्ट्र) से यह भी अनुरोध किया कि वे अपने राज्यों में उद्घाटन दिवस मनाने के लिए उचित कार्यक्रम आयोजित करें | 

दरअसल ,हैदराबाद राज्य निजाम शासन के अधीन था | सरदार पटेल के निर्देश पर निजामों के शासन को भारत में विलय कर लिया गया था | इस दौरान पुलिस ने भारत में इसका विलय कराने के लिए ‘ऑपरेशन पोलो’ नाम से अभियान चलाया था | यह अभियान 17 सितंबर 1948 को समाप्त हुआ था |

वहीं, राज्य सरकार ने निजाम शासन में पूर्ववर्ती हैदराबाद रजवाड़े का भारतीय संघ में 17 सितंबर, 1948 को किये गये विलय की याद में तीन दिन के लिए ‘तेलंगाना राष्ट्रीय एकीकरण दिवस हीरक जयंती समारोह’ मनाने का निर्णय लिया गया है | इस अवसर पर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी ली | इसी तर्ज़ पर आज राज्य के सभी मंत्रियो ने  जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण किया