Friday, September 20, 2024
HomeNationalAmit Shah in Assam: गृहमंत्री अमित शाह - कांग्रेस ने असम को...

Amit Shah in Assam: गृहमंत्री अमित शाह – कांग्रेस ने असम को बनाया आतंकलैंड, मोदी ने जोड़ा देश को

गुवाहाटी : बीजेपी ने असम में अब अपनी जड़े जमा ली है | यहां प्रदेश कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर अमित शाह ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है | शाह ने कहा कि,”आज असम में मैं गृहमंत्री के नाते नहीं आया हूं, मैं आज यहां बीजेपी के एक कार्यकर्ता के नाते आया हूं.” केंद्रीय गृह मंत्री ने इस दौरान कांग्रेस पर आरोप लगाया कि असम की महान भूमि को कांग्रेस ने विघटन की, आतंकवाद की, हड़तालों की, आंदोलनों की भूमि बनाया था. लोग हमेशा चिंतित रहते थे कि अगर असम को समावेशी विकास नहीं मिला तो यह उत्तर पूर्व के लिए एक बड़ी समस्या होगी | उन्होंने कहा कि, ‘मेरे लिए ये सौभाग्य का विषय है कि नॉर्थ ईस्ट का विकास और नॉर्थ ईस्ट में BJP का विकास दोनों एक साथ चले हैं.

गुवाहाटी जनसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोला | शाह ने कहा, ‘कांग्रेस ने असम को “आतंकलैंड” बना दिया था | अमित शाह ने आगे कहा, असम के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हितेश्वर सैकिया ने एक बार जब हम एबीवीपी के कार्यक्रम को लेकर असम आए थे तो बहुत पिटवाया था. अमित शाह ने कहा तब हम नारे लगाते थे- असम की गलियां सूनी है, इंदिरा गांधी खूनी है. शाह ने कहा कि तब हमने कभी ये नहीं सोचा था कि असम में लगातार दो बार बीजेपी की सरकार बनेगी. 1996 में कांग्रेस नेता हितेश्वर सैकिया निधन हो गया था वो दो बार असम के मुख्यमंत्री बने थे|

उन्होंने कहा कि असम की मुख्य समस्या की कारण कांग्रेस थी, जो हमेशा असम की पवित्र और शांतिपूर्ण भूमि को विभाजनकारी बनाने की इच्छुक थी. मेरे विद्यार्थी परिषद के दिनों में असम में अपने दम पर हमने कभी नहीं सोचा था कि हम सरकार बनाएंगे, लेकिन आज प्रदेश में लगातार बीजेपी का शासन चहुंमुखी विकास सुनिश्चित करता रहा है. मुझे आज बहुत हर्ष है कि 2014 से लेकर 2022 के अल्प काल में आज पूरा नॉर्थ ईस्ट और हमारा असम विकास के रास्ते पर चल पड़ा है | 

दरअसल, इसके बाद अमित शाह पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ मादक पदार्थों के विषय में एक बैठक करेंगे. वह रविवार दोपहर राज्य स्तरीय पुलिस अधीक्षक सम्मेलन का उद्घाटन करने गोलाघाट जिले के दरगांव के लिए रवाना होंगे

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img