गृहमंत्री अमित शाह को हल्के बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद देर रात एम्स में कराया गया भर्ती, हाल में ही कोरोना से हुए थे ठीक

0
4

दिल्ली / केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है | हल्के बुखार और सांस लेने में परेशानी के चलते शाह को डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है | बताया जा रहा है कोरोना से ठीक होने के बाद उन्हें अपने शरीर में कई तरह के प्रभाव दिख रहे थे, कुछ दिनों से उनके बदन में दर्द था | इसके बाद उन्हें कल रात एम्स में भर्ती कराया गया | गृह मंत्री की हालत स्थिर है | जहां डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की अगुवाई में डॉक्टर्स की टीम उनके हालात पर नजर बनाए हुए है |

इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री इसी महीने 2 तारीख को कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे| उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी| उन्होंने कहा था, ”कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है| मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं| मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं |”

ये भी पढ़े : कातिल पति , पहुंचा जेल की सीखचों के भीतर ,पत्नी के कई टुकड़े कर बैग में भर फेंक दिया था हाईवे पर, कातिल कितना भी चालाक क्यों ना हो ? वो अपने पीछे कोई ना कोई सुराग छोड़ जाता है , ऐसे मिला सुराग   

इसके बाद 14 अगस्त को अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई. तब उन्होंने इलाज कर रहे अस्पताल के सभी डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ का आभार व्यक्त किया था |