Holi 2025: इस साल रंगों का त्योहार होली 14 मार्च को मनाया जाएगा. उल्लास का पर्व होली लोगों के जीवन में खुशियां लाता है. लेकिन इस साल होली के तुरंत बाद ऐसा ग्रह गोचर हो रहा है, जो कुछ लोगों के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है. दरअसल, होली के ठीक 2 दिन बाद पापी ग्रह राहु-केतु नक्षत्र परिवर्तन कर रहे हैं. 16 मार्च की शाम को राहु-केतु नक्षत्र गोचर करके क्रमश: पूर्वाभाद्रपद और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इस नक्षत्र परिवर्तन को 4 राशियों के लिए अशुभ माना जा रहा है.
राहु-केतु देंगे कष्ट
मेष राशि – मेष राशि वालों को नौकरी-व्यापार में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. मेहनत के मुताबिक फल नहीं मिलेगा. चोट या दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. दांपत्य जीवन पर इसका बुरा असर पड़ सकता है. जीवनसाथी से मनमुटाव रहेगा. धन हानि होगी.
कन्या राशि- करियर में अनचाहे बदलाव आ सकते हैं, जो आपको तनाव देंगे. हो सकता है कि कुछ जातक नौकरी बदलने या नौकरी छोड़ने के लिए मजबूर हो जाएं. सरकारी कर्मचारियों का ट्रांसफर हो सकता है. आर्थिक हानि हो सकती है.
वृश्चिक राशि – नशे से दूर रहें, वरना अपने हाथों अपनी समस्याएं बढ़ा लेंगे. वाहन देखकर चलाएं. किसी से विवाद ना करें. आर्थिक तंगी होगी. लेकिन कर्ज लेने से बचें. वरना कर्ज चुकाना मुश्किल हो जाएगा.
मीन राशि- व्यापार में अचानक घाटा हो सकता है. कहीं पैसा फंस सकता है. इस समय किसी को बड़ी रकम उधार देने से बचें. निवेश ना करें. बीमारी-दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. तनाव रहेगा.
(Disclaimer – प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. News Today इसकी पुष्टि नहीं करता है.)