दोगुने दाम पर सिगरेट बेचते धरा गया होल सेलडीलर, 39 लाख रुपये के सिगरेट बॉक्स जब्त , अवैध शराब के बाद सिगरेट और पान-गुटखा कारोबारियों की नाक में नकेल डालने के निर्देश , लॉकडाउन में ऊँची कीमत और अवैध कारोबार करने वालों की सूचना अपने इलाकों की पुलिस को देवे  

0
8

पुणे वेब डेस्क / अब सरकार ने सिगरेट और पान-गुटखा कारोबारियों को सबक सिखाने के लिए पुलिस को निर्देशित किया है |  दरअसल तमाम राज्यों में विभिन्न किस्म की सिगरेट दोगुने और तिगुने दाम पर बेचीं जा रही है | यही हाल गुटखा कारोबारियों का भी है | सिगरेट और गुटखे की लॉकडाउन के बावजूद चोरी छिपे घर पहुँच सेवा जारी है | ग्राहक अपनी तलब के पीछे रोजाना हजारों रूपये अवैध कारोबार में लिप्त लोगों  की  जेब में डाल रहे है | अब इनकी खैर नहीं | ताजा मामला महाराष्ट्र का है |  पुणे पुलिस के एंटी नॉरकोटिक्स सेल ने सिगरेट के एक थोक विक्रेता के यहां छापा मारकर 39 लाख रुपए की सिगरेट जब्त की है |  

 डीसीपी बच्चन सिंह ने एंटी नारकोटिक्स ब्रांच ऑफिसर्स को निर्देशित किया था कि सिगरेट के अवैध कारोबारियों को कानून का पाठ पढ़ाया जाये | इसके तहत पुलिस ने पुणे में सिगरेट के मुख्य डीलर्स में से एक डीलर को सिगरेट की अवैध सप्लाई करते वक्त धर दबोचा | PSI नीलेश कुमार महादिक ने सिगरेट की ऊँचे दामों में तस्करी की सूचना मिलने के बाद एक पॉइंटर को संबंधित डीलर के पास भेजा | डीलर उसे सिगरेट का एक कॉर्टन असल मूल्य से दोगुने में देने को तैयार हो गया | जिस सिगरेट कॉर्टन का मूल्य 5,000 रुपए था, डीलर ने उसके 10,000 रुपए में बिक्री किया | पुलिस ने बतौर सबूत डीलर शशिकांत रामस्वरूप चामडिया को रंगे हाथ पकड़ लिया | कार्रवाई के दौरान एंटी नारकोटिक्स टीम के साथ चश्मदीद गवाह भी मौजूद था | 

डीलर के कोरेगांव स्थित गोदाम की तलाशी के दौरान सिगरेट के 37 बॉक्स मिले जिनकी कीमत करीब 39,00,000 लाख रुपये आंकी गई. डीलर के खिलाफ आईपीसी की धारा 188. 269, 270, 273, आपदा प्रबंधन एक्ट 51 (B), कोविड 19 एक्ट सेक्शन 11 और संक्रामक बीमारी एक्ट 3 के तहत मार्केट यार्ड पुलिस स्टेशन पर केस दर्ज किया गया है | 

हालांकि आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं की गई है | पुलिस के मुताबिक अभियुक्त को लॉकडाउन की अवधि खत्म होने के बाद लॉकअप में भेजा जायेगा |  जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ऐसे पान दुकानदारों का भी पता लगा रही है जो लॉकडाउन में भी इस डीलर से प्रतिबंधित वस्तुएं खरीद रहे थे | लॉकडाउन में ऐसी सभी लग्जरी वस्तुओं की खरीद-बिक्री पर रोक है जो आवश्यक वस्तुओं की कैटेगरी में नहीं आती हैं | इसमें सिगरेट के अलावा पान गुटखा और शराब शामिल है |