पटना:- बिहार के पटना से एक घटना सामने आई है. जहां पर कुछ स्थानीय लोग पुलिस की मौजूदगी में मजिस्ट्रेट को पीट रहे हैं. यह मामला पटना नगर निगम वार्ड नंबर 60 के खाजेकला थाना इलाके का है. जानकारी के मुताबिक़ यह घटना उस समय हुई जब मजिस्ट्रेट अपनी टीम के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे. पुलिस की मौजूदगी में लोगों ने उनके साथ धक्का मुक्की कर मारपीट की और गाली-गलौज कर उन्हें भगा दिया. भीड़ का आक्रोश देख निगमकर्मी भी वहां से भाग निकले.
इस दौरान मजिस्ट्रेट पुलिस को बोलते रहे बचाओ, बचाओ. लेकिन तब तक लोग उन्हें पीट चुके थे. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मजिस्ट्रेट राकेश कुमार पुलिस के दल बल के साथ जेसीबी मशीन लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे. पुलिस के सामने ही लोगों ने गंदी-गंदी गालियां दी और कॉलर पकड़कर सड़क पर घसीटते हुए पीट दिया.
नगर निगम की जमीन पर वार्ड संख्या 60 में खिरनी के पेड़ स्थित नगर निगम के भूखंड पर नया जलापूर्ति केंद्र बनना है. अतिक्रमण की वजह से एक साल से योजना रुका हुआ है. अतिक्रमण की शिकायत बड़े अधिकारियों से की गई थी. इस घटना में शामिल लोगों की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की योजना बनाई जा रही है.