Site icon News Today Chhattisgarh

खूबसूरत दिखने का शौक बना मौत का कारण,प्लास्टिक सर्जरी कराने के दौरान मॉडल की मौत

नई दिल्ली / बॉलीवुड से लेकर मॉडलिंग की दुनिया तक लोग अपने फिगर को बनाए रखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लेते हैं यह सर्जरी भले ही आपकी उम्र को कम कर देती है लेकिन इसके बाद से इसके साइड इफेक्ट भी काफी देखने को मिलते है। यहां तक कि यह सर्जरी कभी कभी इतनी खतरनाक हो जाती है जिससे कुछ लोगों की मौत तक हो जाती है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला मेक्सिको की एक इंस्टाग्राम मॉडल पर जिनकी प्लास्टिक सर्जरी कराने के दौरान मौत ही हो गई।

30 साल की जॉसलीन कैनो को मैक्सिको की किम कार्दशियन भी कहा जाता है | कैनो मॉडल के साथ एक स्विमसूट डिजाइनर भी थी | इंस्टाग्राम पर कैनो के लगभग 13 मिलियन फॉलोवर्स हैं जो उसके खूबसूरत फिगर के दीवाने हैं | इस महीने की शुरूआत में कैनो अपने लुक में और अधिक बदलाव लाने के लिए कोलंबिया एक प्लास्टिक सर्जरी कराने गई थी। जहां पर उनके बट का ऑपरेशन हो रहा था। जिस तरह की सर्जरी कैनो करवा रही थी, उसमें शरीर के एक हिस्से का फैट निकाल कर प्लास्टिक सर्जरी वाली जगह पर लगाया जाता है। इस बट सर्जरी के दौरान जब कैनो के पेट से फैट निकल कर उनके कूल्हों में लगाया जा रहा था।उस दौरान कुछ ऐसा हो गया कि इस खतरनाक ऑपरेशन में कैनो की मौत हो गई है।

कैनो की हुई अचानक मौत के बाद से फैंस सदमें में है। और ट्वीट के जरिए अपना संवेदनाए व्यक्त कर रहे हैं। कैनो के परिवार या करीबियों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है | लेकिन उसकी सहयोगी मॉडल लिरा मार्सर ने ट्विटर पर इस दुखद घटना की जानकारी दी | मार्सर ने लिखा, ‘कोलंबिया में सर्जरी के दौरान जॉसलीन कैनो की मौत हो गई, ये खरतनाक है | वो पहले से ही इतनी खूबरसूरत थी | उसके परिवार के लिए मैं प्रार्थना करती हूं, वो बहुत प्यारी थी | कैनों के इंस्टाग्राम पेज को 7 दिसंबर से अपडेट नहीं किया गया है | कथित तौर 7 दिसंबर को ही कैनो की मौत हुई थी। गौरतलब है कि ब्राजील की बट लिफ्ट सर्जरी सेलेब्रिटीज के बीच काफी लोकप्रिय है और हाल में इससे कई मौतें भी हो चुकी हैं। कैनो के फैंस उसके इस अचानक ही मौत से बहुत दुखी हैं और इस बात कि चर्चा कर रहे हैं कि आखिर उसे इस तरह की खतरनाक प्लास्टिक सर्जरी कराने की क्या जरूरत थी

ये भी पढ़े : कोरोना काल में बिना मास्क महिला संग सेल्फी पड़ी भारी, इस देश के राष्ट्रपति पर लगा ढाई लाख का जुर्माना

Exit mobile version