पुलिस कर्मियों को फंसाने के लिए हिस्ट्रीशीटर ने उठाया आत्मघाती कदम, हाथों में हथकड़ी पहने होने के बावजूद खुद के गले मे मारा चाकू, आत्महत्या की कोशिश को नाकाम किया पुलिस कर्मियों ने, देखे वीडियो

0
19

भोपाल / एक हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस कर्मियों को मुश्किल में डालने के लिए आत्मघाती कदम उठाया | हालांकि वो कामयाब नहीं हो पाया | इस बदमाश ने हथकड़ी पहने होने के बावजूद खुद पर चाकू से वार कर लिया था | इसे देखकर पुलिस कर्मी हैरत में पड़ गए | उन्हें कतई उम्मीद नहीं थी कि अचानक राह में यह बदमाश किसी दुकान से चाकू छीन सकता है | इस बदमाश को एक वारदात के सिलसिले में पुलिस ने चोरी का माल बरामद करने के लिए एक व्यस्तम इलाके में ले गई थी |

ये भी पढ़े : लाइव डिबेट में रोमांस, लाइव डिबेट में पत्नी ने चूम लिया पति को, देश की अर्थव्यवस्था पर बोल रहे थे पतिदेव, देंखे वीडियो

भोपाल की हबीबगंज औऱ टीटी नगर पुलिस ने पंचशील नगर निवासी बदमाश सूरज यादव को पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है | बदमाश से कुछ चोरी हुए सामान की बरामदगी तो हो गई , लेकिन शेष सामान की बरामदगी करने के लिए मौके पर ले गई थी | इस दौरान अभिरक्षा में हथकड़ी लगे होने के बावजूद हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने खुद के गले मे चाकू मारकर आत्महत्या की कोशिश की |

https://twitter.com/newstodaycg1/status/1359833577404342273

दरअसल हबीबगंज थाने के पुलिसकर्मी आरक्षक धर्मेंद्र धाकड़,आरक्षक केशव बघेल औऱ सब इंस्पेक्टर विवेक शर्मा बदमाश सूरज यादव को लेकर चोरी का माल बरामद करने गए हुए थे | वापस लौटते समय टीटी नगर थाना क्षेत्र के जवाहर चौक हनुमान मंदिर के पास से गुजरते समय बदमाश ने कहा भूख लगी है | पुलिस ने उसकी बातो पर भरोसा किया | उसे गुपचुप – फुल्की खिलाने के लिए एक ठेले पर रोका गया | यहां गुपचुप खाते खाते अचानक उसने फुल्की वाले का चाकू उठाकर खुद की गर्दन पर मार लिया | इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उसे अपने कब्जे में लेने की कोशिश की | बताया जाता है कि खुद पर चाकू हमला करने के बाद ये बदमाश जमीन पर सिर पटकने लगा | पुलिस कर्मियों ने उसे काबू में लेकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया | फ़िलहाल उसकी हालात सामान्य बताई जा रही है |