केजीएफ-2 के हिंदी संस्करण ने तीन दिन में कमाएं 144 करोड़ रूपए, बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड तोड़े

0
17

प्रशांत नील के निर्देशन में बनी KGF चैप्टर—2 के हिंदी संस्करण ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के पहले ही दिन तमिल स्टार विजय की दूसरी पैन इंडिया फिल्म को वापस तमिलनाडु भेज देने वाले कन्नड़ सुपरस्टार यश की दूसरी पैन इंडिया फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ यानी ‘केजीएफ 2’ बॉक्स ऑफिस का तूफान बन चुकी है। फिल्म के हिंदी संस्करण की कुल कमाई तीन ही दिन में 144 करोड़ रूपए पार कर चुकी है।

KGF Chapter 2 Full Movie facts | Yash | Sanjay Dutt | Srinidhi Shetty  |Prashanth Neel|Raveena Tandon - YouTube

फिल्म के पहले पार्ट से ही लोग साउथ सुपरस्टार यश के दीवाने हो गए थे। लेकिन दूसरे पार्ट में अधीरा के रोल में संजय दत्त ने भी तहलका मचा दिया है। फिल्म में रवीना टंडन और प्रकाश राज भी अहम रोल में हैं।