Hina Khan बनीं जिंदादिली की मिसाल, हंसते-हंसते कटवाए बाल, मां का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, Video देख आप हो जाएंगे इमोशनल

0
151

टीवी से बॉलीवुड में पहचान बनाने वालीं Hina Khan ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं. हिना खान ने 29 जून को एक पोस्ट शेयर बताया था कि उन्हें तीसरे स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर है. तभी से एक्ट्रेस अपने हेल्थ अपडेट्स फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. हाल ही में हिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने जिंदादिली की मिसाल पेश की है और चेहरे पर मुस्कान के साथ अपने बालों को कटवाया है. हिना खान का यह लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर 04 जुलाई की सुबह एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह शीशे के सामने कुर्सी पर बैठी दिखाई दे रही हैं और अपनी मां से कहती हैं कि, ‘रो मत, बाल ही तो कटवा रही हूं. फिर आ जाएंगे, तुमने भी तो कई बार बाल काटे हैं और वह फिर आ गए थे, तो मेरे भी आ जाएंगे.’ हिना की मां की पीछे से रोने की आवाज आती है. तभी वीडियो में एक शख्स की आवाज आती है ‘चलो आंटी अब रोना मत.’ फिर एक्ट्रेस की मां कहती हैं ‘मैं दुआ कर रही हूं.’

S

हिना खान वीडियो में चेहरे पर मुस्कान के साथ अपने बालों की पहली लेयर खुद काटती हैं. इसके बाद हेयर ड्रेसर एक्ट्रेस के बालों को काटकर छोटे बालों का हेयरस्टाइल बना देते हैं. जिन्हें देख हिना कहती हैं इतना भी बुरा नहीं है, मैं आजाद महसूस कर रही हूं. इसके बाद हिना की मां आकर उन्हें गले लगाती हैं और खूब सारा बेटी पर प्यार लुटाती हैं.