Himansh Kohli First Wedding Pic: शादी के बंधन में बंधे नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली, पिंक शेरवानी में बनें दूल्हा, पहली बार दिखाया बीवी का चेहरा

0
43

Himansh Kohli First Wedding Pic: नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली शादी के बंधन में बंध चुके हैं. एक्टर की पहली फोटो सामने आ गई है जिसमें वो पिंक कलर की शेरवानी और सिर पर पगड़ी बांधे लाइफ पार्टनर विन्नी कोहली के साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो में न्यूली वेड कपल काफी खुश लग रहे हैं और फैंस, दोनों को बधाई दे रहे हैं.

एक्टर हिमांश कोहली फोटो में गले में वरमाला और मजंटा कलर की शेरवानी के साथ उसी रंग की पगड़ी में दिखे. वहीं उनके बगल में वाइफ पिंक कलर के लहंगे के साथ गोल्डन और पिंक मिक्स कलर का दुपट्टा ओढ़े दिखीं. खास बात है कि हिमांश ने मेहंदी सेरेमनी तक वाइफ का नाम छिपाकर रखा था. हालांकि शादी में मेहंदी फंक्शन में अपने हाथ पर वी लेटर लिखवाया था. जिससे अंदाजा लगाया गया कि हो सकता है कि उनकी वाइफ का नाम वी से शुरू हो. वहीं अब उनकी वाइफ का नाम भी रिवील हो गया है.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हिमांश कोहली की वाइफ नॉन फिल्मी बैक ग्राउंड से हैं. ये अरेंज कम लव मैरिज है. इन दोनों की शादी 12 नवंबर को हुई. इससे पहले मेहंदी सेरेमनी की फोटोज खूब छाई रहीं.

Himansh Kohli First Wedding Pic: नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली ने एक दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया था. इसके बाद दोनों साल 2018 में अलग हो गए थे. इस ब्रेकअप के बाद दोनों ने खुलकर बात की थी. यहां तक कि नेहा कई बार कैमरे के सामने रो भी चुकी हैं. हिमांश टीवी सीरियल ‘हमसे है लाइफ’ में नजर आ चुके हैं. उसके बाद ‘यारियां’, ‘जीना इसी का नाम है’, ‘रांची डायरीज’, ‘दिल जो ना कह सका’ में भी नजर आ चुके हैं. इसके साथ ही कई म्यूजिक वीडियो में भी दिखे.