Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल चुनाव: BJP ने जारी की 62 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सिराज से जयराम और मंडी से अनिल शर्मा को बनाया उम्मीदवार , देखे लिस्ट

0
14

दिल्ली : हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर बीजेपी ने आज 62 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इनमें पांच महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है।

पार्टी ने इस बार तमाम जातिगत समीकरणों को दरकिनार कर जीतने योग्य उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर कांग्रेस के लिए संकट पैदा कर दिया है।

पहली लिस्ट में 62 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है , उनमे सीएम जयराम ठाकुर सिराज से चुनाव लड़ेंगे. इस सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस यहां से पहले ही चेतराम ठाकुर को कांग्रेस अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।

बीजेपी ने 62 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट में पांच महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है. सीएम जयराम ठाकुर के अलावा बीजेपी ने अनिल शर्मा को मंडी से टिकट दिया है, वहीं कांगड़ा से पवन काजल को उम्मीदवार बनाया गया है |

हिमाचल में 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जिसके बाद 8 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे।