निजी विश्वविद्यालयों पर उच्च शिक्षा विभाग कर रहा अपना नियंत्रण, टाइम से लेकर सिलेबस सहित छात्रों की सुविधाओं की होगी देखरेख, टीम साल में करेगी 2 से 3 बार जांच

0
12

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चल रहे निजी विश्वविद्यालयों पर जल्द ही उच्च शिक्षा विभाग नियंत्रण मजबूत करने वाला है। प्रदेश में प्राइवेट यूनिवर्सिटी तेजी के साथ बढ़ रही हैं। ऐसे में इनकी गुणवत्ता पर भी कार्य किया जाएगा। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विशेष टीम बनाई जाएगी। टीम निजी विश्वविद्यालयों का निरीक्षण करेगी।

विश्वविद्यालय छात्रों की सुविधाओं कर रखेगी नजर

जिन आधारों पर निजी विश्वविद्यालयों ने मान्यता प्राप्त की है, वो सुविधाएं छात्रों को दी जा रही हैं अथवा नहीं, इसकी भी जांच करेगी। टीम वर्ष में 2 से 3 बार निजी विश्वविद्यालयों का दौरा करेगी।

मानक चीजों के साथ ही शैक्षणिक कार्यों का भी जायजा लिया जाएगा। सिलेबस सहित छात्रों को मापदंड के अनुसार शिक्षा मिल रही है अथवा नहीं, जैसे बिंदुओं पर निरीक्षण होगा। यदि निजी विश्वविद्यालयों द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी। शैक्षणिक गतिविधियों के साथ प्रशासकीय और वित्तीय प्रबंधन पर भी नजर रखी जाएगी।