NH – 43 में तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी, प्राथमिक उपचार दौरान युवक की मौत, एक युवक घायल

0
11

अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलकोटा मुख्य मार्ग NH43 में तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें ट्रैक्टर चालक खड़धोआ निवासी 32 वर्षीय रमेश बरगाह पिता धनीराम बरगाह के शरीर पर ट्रैक्टर वाहन पलटने से शरीर पर गंभीर चोंटे आने से प्राथमिक उपचार के बाद मृत्यु हो गई। वहीं एक युवक के शरीर पर मामूली चोटें आयीं है जिससे उसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शांतिपारा में कराया जा रहा है।

मामलें की जानकारी देते हुए बतौली थाना प्रभारी सुनील केरकेट्टा ने बताया कि दोना युवक अम्बिकापुर से अपने घर खड़धोआ काफी रफ्तार से आ रहे थे। वहीं रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई।

ट्रैक्टर चालक रमेश बरगाह को गंभीर चोट आने से ईलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक चमरू राम मामूली चोटें आने से खतरें से बाहर है। वहीं पुलिस ने यह भी बताया कि मृतक युवक रमेश बरगाह के शव का पंचनामा के बाद उसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामलें में मर्ग कायम करते हुए मामलें में अग्रिम जाँच की कार्यवाही की जा रहीं है।