तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई, दो युवकों की मौके पर मौत, गंभीर रूप से घायल एक युवक अस्पताल में भर्ती

0
11

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के बिलासुर में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है | बुधवार सुबह एक बार फिर बेलगहना- रतनपुर रोड में तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ट्रक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया | जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम लिए भेज दिया है | जबकि घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर- बेलगहना क्षेत्र के लहंगाभांठा निवासी 30 वर्षीय शिवकुमार मरकाम पिता अघन सिंह मरकाम गांव के ही नरेश श्याम व रंजीत मरावी के साथ रतनपुर आ रहे थे। अभी उनकी बाइक रतनपुर से करीब दस किलोमीटर पहले पहुंची थी। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक पीछे से ट्रक की चपेट में आ गई और उसमें सवार तीनों युवक दुर्घटना के शिकार हो गए।
बताया जा रहा है कि बाइक काफी तेज रफ़्तार में थी और चालक उसे नियंत्रित नहीं कर सका। इसके चलते बाइक सीधे ट्रक में जा घुसी।

इस हादसे में रंजीत व नरेश श्याम बुरी तरह से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं शिवकुमार घायल है। घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस के डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक चालक की जानकारी जुटा कर पतासाजी में जुट गई है। इस बीच आहत व दोनों शव को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना में दो युवकों की मौत की खबर से उनके गांव में शोक का माहौल है।

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : केंद्र सरकार ने किसी भी सरकारी कर्मी को 30 साल की नौकरी के बाद घर भेजने की दी इजाजत , प्री-रिटायरमेंट के जरिये पहले मुक्त होंगे दागी और अनुशासनहीन अफसर ,नींद उड़ाने वाला हैसरकारी सेवकों को घर बैठाने वाला कानून , 30 साल की नौकरी और 55 वर्ष की आयु वाले सरकारी कर्मियों की बनने लगी सूची ,आईएएस ,आईपीएस ,डीएफओ समेत अखिल भारतीय सेवाओं के अफसरों पर केंद्र की तिरछी नजर