छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में तेज़ रफ़्तार एम्बुलेंस हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, चार की हालत नाज़ुक, सभी घायल अस्पताल में भर्ती

0
8

रिपोर्टर – उपेंद्र डनसेना 

रायगढ़ / छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस संतुलन खोकर हादसे का शिकार हो गई । बताया जाता है की इस हादसे में 1 बुजुर्ग की मौत हो गई वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एंबुलेंस एक मरीज को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही थी इस दौरान हादसा हो गया पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। घटना रायगढ़ जिले के कोतरा रोड का है |

ये भी पड़े : कर्नाटक में सीबीआई का कोहराम, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और उनके सांसद भाई के कई ठिकानों पर CBI की छापेमारी, 50 लाख से अधिक कैश बरामद, कई दस्तावेज और फाइलों में लेन देन का काला चिट्ठा, रेड जारी

यह हादसा जिंदल एयरस्ट्रिप के पास का  है, एंबुलेंस तेज रफ्तार होने की वजह से दुर्घटना की शिकार हो गई। एम्बुलेंस का संतुलन बिगड़ जाने से पेड़ से जा टकराई। भीषण सड़क हादसे में एंबुलेंस में सवार 5 लोगों मे 1 बुजुर्ग की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। कोतरा रोड पुलिस मौके पर पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई है।