Site icon News Today Chhattisgarh

अभिनेत्री से यौन शोषण के मामले में हाई कोर्ट सख्त, साउथ के इस एक्टर की बढ़ी मुसीबत, अदालत ने उस याचिका को खारिज किया जिसमे अदालत बदलने के अनुरोध किया गया था, रील नहीं बल्कि रियल अदालत में इंसाफ के तराजू पर कलाकारों की निगाहे

तिरुवनंतपुरम / केरल हाई कोर्ट के एक फैसले ने दक्षिण भारतीय फिल्मों के एक बड़े एक्टर की नींद उड़ा दी है | दरअसल राज्य सरकार और उस अभिनेत्री द्वारा दायर एक याचिका को आज अदालत ने खारिज कर दिया, जिनका 2017 में कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया था। इन याचिकाओं में मुकदमा मौजूदा अदालत से स्थानांतरित करने का अनुरोध किया गया था।

इस मामले के आरोपियों में लोकप्रिय मलयालम अभिनेता दिलीप का नाम सुर्ख़ियों में है | याचिकाओं को खारिज करते हुए अदालत ने कहा कि अगर अदालत और अभियोजक समन्वय के साथ काम नहीं करते, तो परिणामस्वरूप दोषी कानून के शिकंजे से बच जाएगा | यही नहीं ऐसी स्थिति में निर्दोष को दंडित किया जाएगा।

न्यायमूर्ति वी जी अरुण ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि सच्चाई की तलाश और न्याय मुहैया कराने के प्रयासों के तहत विशेष अभियोजक और बचाव पक्ष के वकील मिलकर काम करेंगे।इससे पूर्व इसी नवंबर माह के पहले हफ्ते में उच्च न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई टाल दी थी। उच्च न्यायालय ने सीबीआई की विशेष अदालत को सोमवार को बंद कमरे में सुनवाई फिर शुरू करने का निर्देश दिया है।

उच्चतम न्यायालय ने निचली अदालत को चार फरवरी 2021 को या उससे पहले मामले का निपटारा करने का निर्देश दिया है। अभिनेत्री ने अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि वह निचली अदालत के रवैये से दुखी है और अदालत उस समय मूक दर्शक की तरह बैठी थी जब दिलीप के वकील द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा था। अभिनेत्री द्वारा लगाए गए आरोपों का समर्थन करते हुए राज्य सरकार ने भी मामले को दूसरी अदालत में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया था। फ़िलहाल पीड़ित को न्याय कब मिलेगा, इसे लेकर अदालत का गलियारा आज दिनभर सरगर्म रहा |

ये भी पढ़े :लक्ष्मी पूजा पंडाल के पास बार बालाओं का जलवा, कोविड-19 के नियम गए तेल लेने, यहाँ तो सजी हुस्न की महफ़िल, वायरल तस्वीरें

Exit mobile version