छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की चर्चित पत्रकार विजया पाठक को हाई कोर्ट ने दिखाई राह,पत्र में दी यह सलाह

0
12

भोपाल /रायपुर : छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में चर्चित पत्रकार विजया पाठक को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट बिलासपुर ने पत्र लिखकर सूचित किया है।

इस पत्र में वरिष्ठ पत्रकार को उनके आरोपों को लेकर कानून के अनुसार कार्यवाही शुरू करने की सलाह दी गई है।

दरअसल,विजया पाठक ने पत्र लिखकर चीफ जस्टिस को सूचित किया था कि छत्तीसगढ़ सरकार के कुछ अफसर उनके खिलाफ साजिश कर जूठी FIR दर्ज करने प्रयासरत है। इस पत्र के जवाब में हाई कोर्ट के एडिशनल रजिस्ट्रार ने विजया पाठक को पत्र लिखकर अपनी सलाह से अवगत कराया है।

गौरतलब है कि विजया पाठक बड़ी बेबाकी के साथ छत्तीसगढ़ में व्यापत भ्रष्टाचार को उजागर कर रही है। उन्होंने विभिन्न योजनाओ में भ्रष्टाचार की खबरों से कई अफसरों की नींद उड़ा दी है। अपनी लेखनी में विजया पाठक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके दो सुपर सीएम अनिल टुटेजा और सौम्या चौरसिया के कई काले कारनामो का भंडाफोड़ किया है।

इसी के चलते भ्रष्टअफसरों ने उनके खिलाफ फर्जी FIR दर्ज करने की साजिश रची थी। इसका भी खुलासा करते हुए उन्होंने मामले को हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के संज्ञान में लाया था।