बस्तर : छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई बड़ी मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये के इनामी टॉप लीडर माड़वी हिड़मा के मारे जाने की पुष्टि हुई है। हिड़मा की पत्नी राजे भी इस एनकाउंटर में ढेर हो गई। इस बीच सोशल मीडिया पर हिड़मा की एक कथित ‘आखिरी सेल्फी’ वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर मुठभेड़ से कुछ समय पहले जंगल में ली गई थी, जिसमें हिड़मा बैठे हुए नजर आ रहा है। हालांकि यह तस्वीर कब की है, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।

तेलंगाना की ग्रेहाउंड्स और एंटी-नक्सल ऑपरेशन टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुल 7 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में महिलाएँ भी शामिल हैं। मौके से AK-47 समेत कई हथियार और सामग्री बरामद की गई है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि हिड़मा की मौत नक्सली संगठन के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि वह कई बड़े हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता था।
