Mainpuri News: इधर मुलायम सिंह की मौत की खबर उधर गृह नगर सैफई में रेप के बाद गर्भवती युवती को जलाया जिन्दा , 90 प्रतिशत झुलसी, हालत नाजुक

0
25

मैनपुरी : सैफई में गमगीन माहौल के बीच शर्मनाक खबर सामने आ रही है। यहाँ मुलायम सिंह यादव के निधन से मातम पसरा है। लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए शोक सभाएं कर रहे है। इस बीच इस खबर से लोग हैरत में है। यहाँ दबंगो ने पहले तो युवती के साथ रेप किया फिर उसके गर्भवती हो जाने पर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से झुलसी उस गर्भवती युवती की हालत नाजुक है।

पीड़ित को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल और इसके बाद सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। बुरी तरह से झुलस जाने से उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना यूपी में जनपद मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहाँ दबंगो ने युवती को जिन्दा जला दिया। बताया जाता है कि पीड़ित युवती के साथ 5 माह पहले रेप की घटना हुई थी. इससे वह तीन माह की गर्भवती हो गई.

इसकी जानकारी जब युवती की मां को हुई तो उसने पडोसी युवक अभिषेक की मां से शिकायत की. फिर अभिषेक की मां किशोरी ने उस युवती को गर्भपात कराने और उसकी शादी अपने लड़के अभिषेक से कराने का वादा कर अपने घर लेकर गई. फिर बीती रात युवती पर पेट्रोल डालकर जला दिया गया। अब पीड़ित युवती सैफई मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है.

पीड़ित की मां का आरोप है कि देर रात करीब तीन बजे युवक अभिषेक, उसकी मां मीरा देवी और बहन नीतू ने मिलकर उनकी बेटी के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई है। न्यूज़ टुडे को उन्होंने बताया कि पहले वे अपनी बेटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले गए , जहां उसकी हालत गंभीर बताते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल और इसके बाद सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया है। डॉक्टरों द्वारा उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

उनके मुताबिक तीन माह पूर्व अभिषेक ने उसके साथ रेप किया था , किसी को ना बताने की धमकी दी. इसके बाद उनकी बेटी ने उसके डर से ये बात किसी को नहीं बताई. फिर अचानक उसकी तबियत बिगड़ने पर परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गए। यहाँ उसके गर्भवती होने की बात सामने आयी. इसके बाद गांव में ही पंचायत हुई।

इसमें अभिषेक की मां ने उनकी बेटी से शादी की बात कह कर अपने घर ले गई। यहाँ अभिषेक ने अपनी मां और बहन के साथ मिलकर उनकी बेटी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. न्यूज़ टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक सैफई पीजीआई में डॉक्टर उसे बचाने में जुटे है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.