पटना:- हेलमेट मैन ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर राघवेंद्र कुमार ने अब 18 वर्ष के बच्चों को नि:शुल्क हेलमेट मुहैया कराना शुरू किया है. 2022 में जिन बच्चों की उम्र 18 वर्ष पूरी होने वाली है उन सभी बच्चों को अपना जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. यही नहीं करोना वैक्सीनेशन डोज के दोनों टीके का सर्टिफिकेशन दिखाने वाले लोगों को भी निशुल्क हेलमेट प्राप्त होगा. बिहार में मुफ्त में हेलमेट मुहैया कराए जाने को लेकर राघवेन्द्र कुमार चर्चित है. इस मामले में कई लोग उनकी तारीफ़ किए बैगर नहीं रहते.
राघवेन्द्र कुमार कहते हैं कि करोना महामारी में उम्रदराज लोगों की मृत्यु ज्यादा हुई ऐसे ही सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा जान गवाने वाले युवा ही होते हैं. वे मानते हैं कि भारत में कोविड महामारी से बड़ी समस्या सड़क दुर्घटनाओं की है, क्योंकि प्रति वर्ष लाखों लोग इन हादसों में मारे जाते हैं. इन दुर्घटनाओं में अपंग और विकलांग होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके चलते पीड़ितों को जीवन भर आर्थिक समस्याओं का संकट झेलना पड़ता है.
राघवेन्द्र के मुताबिक़ भारत में 4 वर्ष के बच्चों पर भी हेलमेट का कानून लागू है लेकिन अभिभावक बच्चों को हेलमेट नहीं पहनाते. उनके मुताबिक़ आज भी भारत में करोड़ों लोगों को ट्रैफिक रूल और सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारियां नहीं हैं. ज़्यादातर लोग हेलमेट ना पहनने की वजह से जान भी गंवाते हैं. लिहाजा उन्होंने आम लोगों को हेलमेट मुफ्त में मुहैया कराने का अभियान छेड़ा है. इसके साथ ही अब वे छोटी उम्र के बच्चों को भी इस अभियान का हिस्सा बना रहे है. राघवेन्द्र कहते हैं कि छोटी उम्र में बच्चों को सड़क दुर्घटनाओं का अंदाजा भी नहीं होता इस उम्र में उन्हें हादसों का डर भी नहीं होता. बच्चे जोखिम भरी ड्राइव करते हुए सडक सुरक्षा के नियमों को अनदेखा कर देते हैं. इसी वजह से वे सडक दुर्घटनाओं का शिकार होते है.
ऐसे हादसों को देखते हुए राघवेन्द्र ने 18 वर्ष के बच्चों को हेलमेट प्रदान करना शुरू किया है. वे यह भी बताते है कि 18 से 25 वर्ष के बीच के युवाओं की सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा मौत हो रही हैं. इसलिए उनकी जान बचाना ज़रूरी है. सड़क सुरक्षा और यातायात जागरुकता की मजबूती के लिए हेलमेट मैन पिछले 8 साल से पूरे भारत में हेलमेट बाटने का आभियान चला रहे हैं. राघवेन्द्र के मुताबिक़ हेलमेट मैन इंडिया डॉट कॉम पर जाकर गो साथी गो के लिंक पर मुफ्त हेलमेट के लिए सम्पर्क किया जा सकता है.