ऑनलाइन गेम में अपहरण, फिरौती और हत्या जैसे जघन्य अपराध, ऑनलाइन गेम का उधार पैसा नहीं चुका पाने में असमर्थ युवक ने कर दी हत्या, आरोपी युवक पुलिस की हिरासत में

0
13

रायगढ़/ ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया युवाओं को जितना आकर्षित कर रही है उतनी ही उनमें क्रोध को उत्पन्न कर रही है। जो आज के युवाओ के लिए काफी खतरनाक शाबित हो सकता है। ऐसा ही एक दृशय छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में देखने को मिला। जहां ऑनलाइन गेमिंग के लिए उधार ली गई रकम ना चुकापाने के चक्कर में 17 साल के एक छात्र की उसके ही दोस्त ने हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार सारंगढ़ के पास कोसीर थाना क्षेत्र उच्चभिट्‌टी निवासी लक्षेंद्र खूंटे (17) पुत्र जनक राम 9वीं कक्षा में पढ़ता था। उसके माता-पिता जम्मू में मजदूरी करते हैं। वह गांव में अपने दादा और छोटे भाई के साथ रहता था। लक्षेंद्र 11 मार्च की दोपहर करीब 1.30 बजे खाना खाने के बाद घर से निकला और फिर लापता हो गया था। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि गांव के ही उसके दोस्त चमन खूंटे (25) के साथ उसे आखिरी बार देखा गया था।

छात्र का शव 4 दिन बाद रविवार देर रात गांव से करीब 3 किमी दूर जंगल में मिला है। आशंका जताई जा रही है कि पत्थर से कुचलकर छात्र की हत्या की गई। छात्र के गायब होने के अगले दिन 12 मार्च को उसके माता-पिता के पास लक्षेंद्र के मोबाइल से उसके अपहरण का मैसेज भेजा गया। इसमें 5 लाख की फिरौती मांगी। आरोपी चमन से सख्ती से पूछताछ की गई तो हत्या का खुलासा हुआ। यह नहीं पता चल सका है कि कितनी रकम उधार ली गई। हत्या में अन्य लोगों के भी शामिल होने का अंदेशा जताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस द्वारा पुछताछ जारी है।