Saturday, September 21, 2024
HomeChhatttisgarhछत्तीसगढ़ के रायगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने बिजली कंपनी की...

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने बिजली कंपनी की पिक-अप वैन को मारी टक्कर, 4 की मौत

रिपोर्टर – उपेंद्र डनसेना

रायगढ़ / छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बुधवार देर रात हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई | टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों पिकअप में ही फंसे रह गए। करीब 3 घंटे बाद घटना का पता चला तो रेस्क्यू किया गया। हादसा खरसिया थाना क्षेत्र में हुआ।हादसे क बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला।

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि दो अन्य लोगों को खरसिया स्थित अस्पताल ले गए, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मौके पर देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी। देर रात विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर गुंजन शर्मा ने एफआईआर दर्ज कराई है।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने पूर्व उपसरपंच और वार्ड पांच की हत्या की, परिजनों के सामने ही धारदार हथियार से रेत दिया गला

जानकारी के मुताबिक बेरहामार और देहजरी इलाके में हाथियों की आवाजाही की सूचना पर बिजली सप्लाई बंद की गई थी। देर रात सप्लाई को बहाल कर चंद्रपुर निवासी 40 वर्षीय जेई सुशील सिदार , कोरबा निवासी 32 वर्षीय जेई अमल एक्का , खरसिया निवासी 45 वर्षीय लाइनमैन राजेंद्र सिदार और पुरानी बस्ती खरसिया निवासी 27 वर्षीय चालक भार्गव वैष्णव पिक-अप वैन से लौट रहे थे। तभी यह भीषण सड़क हादसा हो गया |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img