घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा, पहले पिकअप डिवाइडर से जा टकराई, फिर पीछे से आ रहे 3 बस एक – दूसरे से भिड़े, 1 की मौत, एक दर्जन लोग हुए घायल, इलाके में मची अफरातफरी

0
13

मथुरा / घने कोहरे के चलते सैकड़ों लोग सड़क हादसा का शिकार हो रहे है। रोजाना इससे दर्जनों मौते हो रही है। एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा में घने कोहरे और लो-विजिबिलिटी के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि करीब 12 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा आज सुबह बलदेव पुलिस स्‍टेशन एरिया के करीब हुआ है। यहां एक मैक्स पिकअप डिवाइडर से टकरा कर सड़क पर पलट गई। तभी पीछे आ रही लगभग तीन स्लीपर बसें भी एक दूसरे से टकराती चली गईं। 

जानकारी के मुताबिक, इस सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद वाहनों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क से हटवा कर आवागमन फिर से शुरू करवाया। पुलिस के मुताबिक, हादसे का शिकार हुई बस नोएडा से आगरा की ओर जा रही थी।

ये भी पढ़े : बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का बड़ा बयान, कहा – ओवैसी ने बिहार चुनाव में बीजेपी की मदद की, यूपी- बंगाल जितने में भी करेंगे मदद, तो क्या सही हैं ओवैसी पर विपक्ष के आरोप