भारत मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 30 जुलाई से 4 अगस्त 2025 के बीच उत्तर भारत, मध्य भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में तेज बारिश के आसार हैं। मौसम की यह स्थिति एक सक्रिय निम्न दबाव क्षेत्र और चक्रवाती परिसंचरण के कारण बनी है, जिससे कई जगह गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश होगी।
उत्तर-पश्चिम भारत के हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। इन जगहों पर जलभराव की स्थिति बन सकती है। वहीं, पश्चिम भारत के मध्य महाराष्ट्र के घाटी क्षेत्र और गुजरात में भी तेज बारिश होगी, जो पूरे सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश में बदलेगी।
पूर्वोत्तर में असम, मेघालय, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में 1 अगस्त से बारिश और तेज हो सकती है। मध्य प्रदेश और बिहार में भी निम्न दबाव के कारण भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है, जिससे बाढ़ का खतरा बना रहेगा।
दक्षिण भारत में हवाओं के प्रभाव से हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी, खासकर तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ कभी-कभार भारी वर्षा हो सकती है। दिल्ली-एनसीआर में भी बादल छाए रहेंगे और 1 अगस्त तक लगातार बारिश की संभावना है, जिससे जलभराव की समस्या हो सकती है।
