रायपुर | न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ को उसके पाठको और दर्शको ने दुबई से वो वीडियो भेजा है , जिसने उनके अरमानो पर पानी फेर दिया | दरअसल कुछ दिनों पूर्व जिस तरह से भारत में पानी ने लोगो का हाल बेहाल कर दिया था । कुछ ऐसे ही हालात इन दिनों दुबई में दिखाई दे रहे है | यहाँ बेमौसम बारिश ने लोगो के अरमानो पर पानी फेर दिया है | ख़ासकर ऐसे पर्यटकों को जो सैर सपाटे के लिए दुबई पहुंचे थे ,वे दो तीन दिनों से अपने होटलो में कैद होकर रह गए है | लगातार बारिश की वजह से उनका होटल से बाहर निकलना तक मुहाल हो गया है | भेजे गए वीडियो में बताया गया है कि बारिश इतनी तेज हो रही है कि बुर्ज खलीफा तक दिखाई नहीं दे रहा है | विश्व की सबसे ऊँची इमारतों में से एक बुर्ज खलीफा काफी दूर से नजर आती है | लेकिन बारिश की वजह से इन दिनों ना तो वो पास से और ना ही दूर से दिखाई दे रही है | लिहाजा आप अंदाजा लगा सकते है कि कितनी तेज बारिश हो रही है |
बुर्ज खलीफा के अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण होटल और इमारतो का भी यही हाल है | जबरदस्त बारिश ने दुबई के महत्वपूर्ण शहरों में जनजीवन ठप्प कर दिया है | यहाँ भी सड़को पर पानी भर आया है | आम बस्तियों के अलावा शॉपिंग मॉल की छतो से पानी की बौछारे नहीं बल्कि लहरे आ रही है | ऐसा लग रहा है कि बादलो से निकली जलधारा किसी स्वीमिंग पुल में समां रही है | हालांकि भारतीय पर्यटक इस बारिश का मजा लेने में नहीं चूक रहे है |
बताया जाता है कि वेस्टर्न डिस्टर्वेंस के चलते दुबई में बेमौसम बारिश का दौर चल रहा है | वहां के मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटो तक कही रुक रुक कर तो कही मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है | ऐसे में उन लोगो के अरमानो पर पानी फिर गया है ,जो हफ्ते भर के टूर पैकेज पर दुबई पहुंचे थे |