रायपुर :रायपुर में मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है | इसके अनुसार सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, कोरबा, पेंड्रा रोड, जांजगीर, बिलासपुर तेज बारिश होने की संभावना है | मौसम विभाग के अनुसार देशभर में दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई का सिलसिला शुरू हो गया है |
उसके मुताबिक लौटते मानसून के साथ एक बार फिर छत्तीसगढ़ में मानसून एक्टिव हुआ है | हालाँकि पिछले 24 घंटे से अलग-अलग जिलों में जमकर बारिश हो रही है | रायपुर में भी कही बारिश तो कही बदली है | मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है | इसका मुख्य असर मध्य छत्तीसगढ़ में नजर आने की संभावना है |
रायपुर मौसम विभाग के अधिकारी एचपी चंद्रा ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उससे लगे क्षेत्र से 20 सितंबर को प्रारंभ हो गई है. दक्षिण-पश्चिम मानसून के विदाई की रेखा खाजूवाला, बीकानेर, जोधपुर, और नलिया है. उन्होंने बताया की लौटते मानसून एक बार फिर भीगा कर जाएंगे. इसलिए अभी कुछ दिन बारिश के आसार हैं. छत्तीसगढ़ में 15 अक्टूबर तक मानसून लौट जाते है. इस बार मानसून के पहले पूर्वानुमान के मुताबिक इस सीजन में बारिश हो गई है.
दरअसल सोमवार से रायपुर समेत आधा दर्जन जिलों में सुबह से शाम तक रुक-रुक बारिश हुई है | शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई. बुधवार को भी आसमान में बारिश के काले बादल बादल छाए हुए है.
वहीं रायपुर मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का आसार जताया है. इसके अनुसार सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, कोरबा, पेंड्रा रोड, जांजगीर, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, कोण्डागांव, धमतरी और इससे लगे जिलों में 1-2 स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है |