दिल्ली में आज फिर से बारिश के आसार हैं, जिसे लेकर मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है। उत्तर भारत के कई राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर में लगातार भारी बारिश हो रही है। इन इलाकों के लिए रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट भी घोषित किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। खासकर प्रयागराज और वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर बढ़कर घाटों की सबसे ऊपरी सीढ़ियों तक पहुंच गया है। बिहार के पटना सहित करीब 20 जिलों में बाढ़ ने जनजीवन प्रभावित किया है।
राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी है। दक्षिण-पश्चिमी बिहार और उत्तर प्रदेश के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में 17 जुलाई से भारी बारिश होने की संभावना है। बीकानेर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही जोधपुर में भी कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है।
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा एक दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी। बालटाल और पहलगाम बेस कैंप में यात्रियों को रोक दिया गया है। बीआरओ ने नुकसान की मरम्मत के लिए कर्मचारियों और मशीनों की तैनाती कर दी है। उम्मीद है कि यात्रा शुक्रवार से फिर शुरू हो जाएगी।
केरल में लगातार बारिश से लैंडस्लाइड और जलभराव की स्थिति बनी है। कोझिकोड जिले में भूस्खलन हुआ है, वहीं कासरगोड में नदियों का जलस्तर बढ़ा है। कोझिकोड, कन्नूर, वायनाड और कासरगोड में रेड अलर्ट जारी किया गया है। 19-20 जुलाई को कोझिकोड और मलप्पुरम में भारी बारिश की आशंका है।
उत्तराखंड के पांच जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी है। देहरादून और नैनीताल समेत इन जिलों में तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। अगले सात दिनों में यहां मौसम काफी सक्रिय रहेगा।
