छत्तीसगढ़ / में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जबकि राजधानी रायपुर में दिनभर बादल छाए रहे। इसी बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार को Chhattisgarh Heavy Rain Alert जारी किया है।
किन जिलों में होगी तेज बारिश?
मौसम विभाग ने रायपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और दुर्ग जिलों में आज भारी बारिश की संभावना जताई है।
पिछले 24 घंटों का हाल
राज्य के कई हिस्सों में बीते 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई। कुछ इलाकों में शाम के समय अचानक मौसम बदला और तेज बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आई और मौसम खुशनुमा बन गया।
अलर्ट पर रहें सतर्क
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। जिन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, वहां जलभराव और यातायात प्रभावित हो सकता है।
