जम्मू : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बड़ा हादसा हुआ है। मचैल माता यात्रा के मार्ग पर पड़ने वाले पड्डेर सब-डिवीजन के चिशोती गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची है। इस आपदा के चलते गांव में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे कई घर और लोग इसकी चपेट में आ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हादसे में अब तक 12 से 15 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। कई अन्य लोगों के लापता होने की खबर है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। सेना, NDRF, SDRF और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना से मैं व्यथित हूं। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” उपराज्यपाल ने सिविल प्रशासन, पुलिस, सेना और राहत एजेंसियों को बचाव कार्य में तेजी लाने और प्रभावितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

“हम स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं” – अमित शाह
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले में बादल फटने की घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से बात की है। गृह मंत्री ने कहा, “किश्तवाड़ में बादल फटने की दुखद घटना पर मैंने उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से बातचीत की है। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। NDRF की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। उन्होंने आगे कहा, “हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और हर परिस्थिति में जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं। सभी जरूरतमंदों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है।”
