किन्नौर के भाबानगर में भारी भूस्खलन, पहाड़ से बड़ी-बड़ी चट्टानों के गिरने से नेशनल हाईवे 5 बंद

0
7

किन्नौर. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में स्थित भाबानगर के पास सोमवार को पहाड़ी पर भारी भूस्खलन हुआ. इस दौरान बड़े-बडे़ चट्टानों के गिरने के कारण नेशनल हाईवे संख्या 5 को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद करना पड़ा. इस भूस्खलन के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस दौरान छोटे और बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है.

पहाड़ी से चट्टानों के गिरने से कोई जनहानि की खबर नहीं है. हालांकि इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग जान जोखिम में डालकर इसी सड़क पर खड़े थे. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को सड़क मार्ग बहाल होते तक सड़क मार्ग पार करने से रोका.