वाशिंगटन में यहूदी संग्रहालय के बाहर भीषण गोलीबारी, 2 इजरायली नागरिकों की मौत, हमलावर चिल्लाया – ‘फ्री फिलिस्तीन’…

0
17

अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में दो इजराइली नागरिकों की हत्या कर दी गई है. वॉशिंगटन डीसी में यहूदी संग्रहालय के बाहर भीषण गोलीबारी हुई है. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. उसने गिरफ्तारी के दौरान फिलिस्तीन को लेकर नारेबाजी की. इस मामले पर इजराइली दूतावास की प्रतिक्रिया आई है. उसके मुताबिक गोलीबारी में दूतावास के दो अधिकारियों की जान गई है.

वॉशिंगटन डीसी में भीषण गोलीबारी हुई है. यह मामला रात करीब 9.15 बजे का है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. इस हमले में एक पुरुष और एक महिला के मारे जाने की खबर है. हमले में मारे गए दोनों लोग इजराइली राजनियक थे.

संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत डैनी डैनन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर की. उन्होंने लिखा, ”घातक गोलीबारी में इजरायली दूतावास के कर्मचारी घायल हुए हैं.” डैनी डैनन ने इसे “यहूदी विरोधी आतंकवाद का एक घृणित कृत्य” करार दिया है. इस मामले पर अटॉर्नी जनरल पामेला बोंडी ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करके दुख जाहिर किया है.

वॉशिंगटन में इजरायली दूतावास की प्रवक्ता ताल नैम कोहेन ने एक्स पर लिखा, ”वॉशिंगटन डीसी में कैपिटल यहूदी संग्रहालय के पास इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों को करीब से गोली मार दी गई. हमें स्थानीय और संघीय दोनों स्तरों पर कानून प्रवर्तन अधिकारियों पर पूरा भरोसा है, वे पूरे संयुक्त राज्य अमेरिका में इजरायल के प्रतिनिधियों और यहूदी समुदायों की रक्षा करेंगे.”