दिल्ली में प्रताप नगर के कपड़ा फैक्टरी में लगी भीषण आग, सिलिंडर फटने से हुआ हादसा,एक की मौत,  घंटों की मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू

0
15

नई दिल्ली /दिल्ली में प्रताप नगर की एक कपड़ा फैक्टरी में आज सुबह भीषण आग लग गई है। खबर मिलते ही दमकल की दर्जनभर गाड़ियांं मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। एक दमकलकर्मी राहत व बचाव कार्य के दौरान जख्मी हो गया था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कूलिंग का काम जारी है। फायर ऑफिसर राजिंदर अटवाल का कहना है कि एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक यह आग एलपीजी सिलिंडर के फटने से लगी थी।

खबर  ये भी है कि फैक्टरी से एक शव बरामद किया गया है। हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। इस वक्त मौके पर दमकल की 28 गाड़ियां मौजूद हैं। इस वक्त वहां राहत व बचाव कार्य चल रहा है।इससे पहले दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया था कि, ‘सब लोग यहां से निकल गए हैं, एक-दो लोगों को हल्की चोट आई, फायर विभाग के एक व्यक्ति को चोट आई है। हमारी गाड़ियां काम कर रही हैं, आग काबू में है।’

ये भी पढ़े : चुनाव आचार संहिता क्या होती है ? इसे क्यों और कब लागू किया जाता है ? आप भी समझिए इसका पूरा गणित