
चमोली, उत्तराखंड | 23 अगस्त 2025:
उत्तराखंड के चमोली जिले में शुक्रवार देर रात एक बार फिर कुदरत का कहर टूटा। थराली तहसील में आधी रात के बाद बादल फटने की घटना से पूरे क्षेत्र में भारी तबाही मच गई है। तेज बारिश और मलबे की चपेट में आने से बाजारों, घरों, और सड़कों पर तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है।
क्या हुआ चमोली में?
थराली कस्बा, कोटड़ीप बाजार और राड़ीबगड़ तहसील में देर रात बादल फटने से भारी मलबा भर गया।
कई दुकानें और मकान क्षतिग्रस्त हुए, वहीं कई वाहन मलबे में दब गए।
एसडीएम आवास और नगर पंचायत अध्यक्ष का घर भी मलबे की चपेट में आ गया।
लोग भारी बारिश के बीच घरों से भागकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे।
देखिए video
तबाही के मुख्य बिंदु:
थराली बाजार और तहसील परिसर में तबाही:तहसील कार्यालय, एसडीएम आवास और आसपास के इलाके मलबे से भर गए। तेज बहाव के कारण सड़कें जलमग्न हो गईं।
सागवाड़ा गांव में युवती की मौत:
मलबे में दबने से एक युवती की मौत हो गई। घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन की टीमें राहत कार्य में लगी हुई हैं।
चेपड़ों बाजार में नुकसान:
कई दुकानों को मलबे से नुकसान पहुंचा है। एक व्यक्ति के लापता होने की खबर भी सामने आई है।
सीएम धामी ने किया ट्वीट, जताया दुख
यातायात ठप:
थराली-ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा के पास मलबे के कारण बंद।
थराली-सागवाड़ा मार्ग भी पूरी तरह बाधित।
राहत-बचाव कार्य जारी:
SDRF की टीम गौचर से रवाना।
BRO की टीम मिंग्गदेरा में सड़क खोलने का प्रयास कर रही है।
स्कूल बंद:
चमोली जिला प्रशासन ने थराली तहसील के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र आज (23 अगस्त 2025) के लिए बंद कर दिए हैं।
प्रशासन का बयान:
जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि:
“स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। SDRF, पुलिस, और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। नुकसान का आकलन किया जा रहा है और लोगों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।”
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
यह एक विकसित होती खबर है, अपडेट के लिए बने रहें…