दिल दहला देने वाली घटना : वहशी पति ने पत्नी और पांच बच्चों को काट डाला , तड़प-तड़प कर चार बच्चों ने तोड़ा दम , पत्नी की हालत गंभीर , वारदात से इलाके में फैली सनसनी , तफ्तीश में जुटी पुलिस

0
10

सीवान / बिहार के सीवान से दिलदहलाने वाली घटना सामने आई है | यहां एक सनकी पति ने अपनी पत्नी और पांच बच्चों पर तेज हथियार से वार किया | इसमें चार बच्चों की मौके पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई | जबकि पत्नी की स्थिति गंभीर बनी हुई है | घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के बलहां अलिमर्दनपुर गांव की है | सोमवार की आधी रात की घटी इस घटना से सनसनी फैल गई है |

नशे में धुत एक अधेड़ ने अपनी पत्नी और पांच बच्चों को घर में रखे टंगिया से काट डाला | इस घटना में जहां चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई है वहीं जख्मी पत्नी की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है | उसे इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है |घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि अवधेश चैधरी की किसी बात को लेकर पत्नी के साथ बहस हो गई थी। इसी बीच सनकी पति ने टांगी से अपने परिवार पर ही हमला कर दिया।

ये भी पढ़े :कोरोना प्रदेश से हो जाये सतर्क, देश के आठ राज्यों में कोरोना का संक्रमण जोरो पर, औसत से अधिक मौतें होने लगी दर्ज, इन राज्यों की यात्राओं को लेकर हो जाये सतर्क, शेष प्रदेशों में राष्ट्रीय औसत से कम दर्ज हो रही है मृत्यु दर

मरने वालों में तीन बेटे और एक बेटी है | जबकि एक बेटी का इलाज सीवान में चल रहा है | घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औरमामले की तहकीकात कर रही है | हालांकि किस कारण ये खौफनाक घटना हुई इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है | पुलिस ने आरोपी पति अवधेश चौधरी को गिरफ्तार कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | मामले की छानबीन जारी है |