मुंबई / फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि आखिर किन वजहों से सुशांत ने आत्महत्या की थी। इस मामले में लगातार सीबीआई जांच की मांग उठ रही है। सुशांत सिंह मौत की सीबीआई जांच को लेकर याचिका भी कोर्ट में दायर की गई हैं। बॉम्बे हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपांक दत्ता की अगुवाई वाली बेंच आज सुशांत मामले की सीबीआई जांच की पीआईएल पर सुनवाई करेगी। पीआईएल में मांग की गई है कि सुशांत सिंह मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए।
सुशांत के निधन के बाद से उनके फैन्स सोशल मीडिया पर लगातार सीबीआई जांच की मां कर रहे हैं | फैन्स के साथ सुशांत के परिवार वाले भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इस केस में आज हाई कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। यह सुनवाई केस मुंबई पुलिस से सीबीआई को देने पर होगी। बॉम्बे हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस की बेंच के सामने सुनवाई होगी।
बिहार पुलिस की टीम का नेतृत्व करने के लिए बिहार से मुंबई पहुंचे आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को बीएमसी द्वारा जबरन क्वारंटीन कर दिया गया है। अब इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस की जांच सही दिशा में चल रही है। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आईपीएस विनय तिवारी मामले में कहा कि ये राजनीतिक नहीं है और जो हुआ, वो ठीक नहीं हुआ। इसको लेकर बिहार डीजीपी वहां के अधिकारियों से बात करेंगे।