हेट स्पीच और फेक न्यूज से जुड़े मामलों पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, पढ़िए पूरी खबरे

0
14

नई दिल्ली: हेट स्पीच (भड़काऊ भाषण) और फेक न्यूज से जुड़े मामलों पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने हेट स्पीच और फेक न्यूज से जुड़े इस तरह के सभी केसों को चार कैटेगरी में बांटने का आदेश दिया है. इसके साथ ही धर्म संसद हेट स्पीट केस की सुनवाई भी टाल दी गई है. अब इन सभी मामलों की सुनवाई 19 मई को होगी. हेट स्पीच से जुड़े 100 से ज्यादा अलग-अलग मामले थे. जिनमें IT एक्ट, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, हेट स्पीच, सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और मीडिया में पक्षपाती रिपोर्टिंग से मामले जुड़े थे. सोमवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सभी मुद्दों को अलग-अलग करना पड़ेगा. इसी के लिए केसों की चार कैटेगरी बनाई गईं

ये हैं केसों की चार कैटेगरी -IT नियमों को चुनौती देनी वाले केस. -केबल टीवी रेगुलेशन से जुड़े मामले. -हेट स्पीच और हेट क्राइम -HC से सुप्रीम कोर्ट में याचिका ट्रांसफर कराने वाली केंद्र की याचिका कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल को आदेश दिया है कि वो अलग-अलग कैटेगरी के केस का चार्ट सब्मिट कराएं. अब इस पूरे मुद्दे पर 19 मई को सुनवाई होगी. धर्म संसद हेट स्पीच मामले की सुनवाई भी अब इसी दिन होगी. दिल्ली धर्म संसद केस में पिछले दिनों सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई थी जिसके बाद दिल्ली पुलिस एक्शन में दिखी है. पुलिस ने हेट स्पीच पर FIR दर्ज करने की जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दी थी. दिल्ली पुलिस ने अपने पुराने रुख से पलटते हुए नया हलफनामा दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि उसने उपलब्ध सामग्री की जांच के बाद FIR दर्ज कर ली है और इस प्रकरण में कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक जांच की जा रही है.