*छत्तीसगढ़ में महिला न्यूज एंकर की यौन शोषण मामले में आज कोर्ट में सुनवाई, आरोपी गुरुचरण सिंह होरा को जेल या बेल…?*

0
172

दुर्ग/रायपुर। छत्तीसगढ़ में महिला न्यूज एंकर के यौन शोषण के मामले में आरोपी गुरुचरण सिंह होरा की अग्रिम जमानत पर आज सुनवाई होने वाली है। दुर्ग की अदालत में इस मामले को लेकर गहमा गहमी है। निचली अदालत में होने वाली इस सुनवाई को लेकर आरोपी और अभियोजन दोनों सक्रिय बताये जाते हैं।

बताते हैं कि पीड़ित परिवार होरा को अग्रिम जमानत दिए जाने का विरोध कर रहा है। उसके मुताबिक केबल कारोबारी होरा काफी प्रभावशील है। धनबल और ऊंची पहुंच के चलते वो पीड़िता के लिए खतरनाक साबित हो सकता है, लिहाजा उसकी जल्द गिरफ्तारी की मांग पीड़ित परिवार कर रहा है।

बताते हैं कि स्थानीय पुलिस ने धारा 164 के तहत पीड़िता का कलमबंद बयान भी दर्ज कराया है। इस बयान में पीड़िता ने अपनी आप बीती कोर्ट को बताई है। इस संगीन मामले में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पशोपेश में है। बताते हैं कि आरोपी को अग्रिम जमानत मिलने तक गिरफ्तार नहीं किये जाने के लिए पुलिस पर भी लगातार दबाव बनाया जा रहा है।

उधर आला पुलिस अधिकारियों का दावा है कि आरोपी होरा को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा, आम आरोपियों की तर्ज पर उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। फिलहाल लोगो की निगाहें दुर्ग कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई है।