आपकी गाड़ी की तेज हॉर्न की आवाज सुन, RED से GREEN हो जाएगा सिग्नल, इस शहर से शुरू होने जा रही खास मुहिम

0
23

इंदौर:मध्यप्रदेश के इंदौर शहर को छठवीं बार स्वच्छता में अव्वल नंबर आने के बाद लगातार ट्रैफिक को सुगम बनाने की कवायद की जा रही है। दरअसल, इंदौर में बढ़ते और अव्यवस्थित ट्रैफिक को सुगम और व्यवस्थित करने के लिए अब निगम ने भी कमर कस ली है,

जिसके लिए निगम द्वारा अब सड़क चौड़ीकरण, लेफ्ट व राइट टर्न के बाद अब स्मार्ट सिग्नल लगाए जाएंगे। इसके लिए निगम ने सर्वे भी शुरू कर दिया है। ये सिग्नल वाहनों की लंबी कतार लगने पर अपने आप ही टाइमिंग में बदलाव कर देंगे।जाम लगने की स्थिति में भी सिग्नल से कंट्रोल रूम को जानकारी मिल सकेगी। इस तरह का स्मार्ट सिग्नल इंदौर शहर में पहली बार लगाया जाएगा।