Site icon News Today Chhattisgarh

Omicron: दिल्ली में लॉकडाउन की संभावना पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिया ये बड़ा बयान

Delhi Covid Cases: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन लगने की संभावना अभी नहीं है. उन्होंने कहा कि केस बढ़ने पर ‘ग्रेडेड रेस्पोंस एक्शन प्लान’ को फॉलो किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वायरस के हर वेरिएंट से बचने के लिए मास्क ही एकमात्र शील्ड है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में 93.9 फीसदी से ज्यादा लोग वैक्सीन की पहली और 61.3 फीसदी से ज्यादा लोग दूसरी डोज लगवा चुके हैं, जिन लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है उन्हें भी सावधानी बरतने की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार ओमिक्रोन वेरिएंट से प्रभावित देशों से आने वाली फ्लाइट बैन करे.

सत्येन्द्र जैन ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली में कोरोना के मामलों पर जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ओमिक्रोन वेरिएंट से प्रभावित देशों से आने वाले सभी लोगों की टेस्टिंग करवा रही है. अभी तक कुल 27 लोग एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराये गए हैं. जिनमे से 17 पॉज़िटिव आएं है. एक व्यक्ति में ही ओमिक्रोन वारिएंट मिलने की पुष्टि हुई है और बाकी लोगो की जांच जारी है. सभी मरीज़ अस्पताल में हैं. कई ऐसे भी हैं जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं.

देश में कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन की आशंका को ख़ारिज़ करते हुए सत्येन्द्र जैन ने कहा कि कोरोना के केस बढ़ते ही दिल्ली सरकार अपना ‘ग्रेडेड रेस्पोंस एक्शन प्लान’ फॉलो करेगी. सत्येन्द्र जैन ने कहा कि अभी फिलहाल लॉकडाउन की कोई संभावना नहीं है. कोरोना के केस बढ़ते ही दिल्ली सरकार अपना ‘ग्रेडेड रेस्पोंस एक्शन प्लान’ फॉलो करेगी. जिसके तहत जब संक्रमक दर 0.5 फीसदी, यानी जिस दिन 1 हज़ार में से 5 लोग पॉजिटिव आना शुरू होंगे, उस दिन इसका पहला चरण शुरू होगा. इसका दूसरा चरण संक्रमक दर 1 फीसदी होने पर यानी 1 हज़ार में से 10 लोगों के पॉजिटिव आने पर शुरू किया जाएगा. तीसरा चरण 1 हज़ार टेस्ट करने पर 20 लोगों के पॉजिटिव पाए जाने पर यानी 2 फीसदी संक्रमण दर होने पर शुरू किया जाएगा.

Exit mobile version