छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में वेंटीलेटर पर स्वास्थ्य सुविधाएं, एकसाथ 42 एसी ठप्प, कॉपर वायर ले उड़े चोर, मरीजों का बुरा हाल, F.I.R. दर्ज…

0
128

रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े और मल्टीस्पेशलिटी सरकारी अस्पताल “सिम्स बिलासपुर” में स्वास्थ्य सुविधाएं वेंटीलेटर पर हैं। इसका कारण जानकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल, इस अस्पताल के ICU में लगे लगभग 42 एसी इन दिनों ठप्प पड़े हैं। बताते हैं कि चोरों ने एसी यूनिट पर हाथ साफ किया है। इसके चलते एकसाथ लगभग सभी 42 एसी ठप्प हो गए हैं। चोर तमाम एसी के कॉपर वायर ले उड़े है। घटना उस वक्त हुई जब 24×7 मेडिकल स्टाफ डॉक्टर, नर्स, मरीज और उनके परिजनों की ICU में नियमित आवाजाही होती है। यही नहीं अस्पताल परिसर में चौबीसों घंटे निजी सुरक्षा कंपनी के गार्ड तैनात रहते हैं।

बताया जाता है कि एकसाथ दर्जनों एसी ठप्प होने के बावजूद सिम्स प्रशासन ने ना तो मरीजों की सुध ली और ना ही चोरी का पता लगाने के लिए कोई कानूनी कदम उठाए। मामले के संज्ञान में आने के बाद जिला प्रशासन ने चोरों के खिलाफ F.I.R. दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक राज्य के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक सिम्स बिलासपुर में मरीजों का बुरा हाल है। भारी गर्मी और वेंटिलेशन की कमी के चलते ICU में भर्ती दर्जनों मरीज हलाकान हो रहे हैं।

भीषण गर्मी के चलते उनका बुरा हाल है। यही हालत उन डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की है, जिनकी ड्यूटी ICU में लगी है। बताया जाता है कि लगभग दो हफ्ते पहले चोरों ने कई एसी के कॉपर वायर पर हाथ साफ कर दिया था। लेकिन सिम्स प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा। उसने ना तो चोरी की घटना को लेकर कोई वैधानिक कदम उठाए और ना ही स्वास्थ्य सेवाओं की बहाली में कोई दिलचस्पी दिखाई। नतीजतन कई मरीजों और उनके परिजनों ने निजी अस्पतालों का रुख कर लिया।

यह भी बताया जाता है कि पीड़ितो के बवाल मचाने के बाद स्थानीय जिला प्रशासन ने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। अस्पताल में तैनात निजी सुरक्षा एजेंसी के खिलाफ F.I.R. भी दर्ज कराई गई है। हालात का जायजा लेने कलेक्टर अवनीश शरण ने खुद सिम्स का दौरा किया है। उन्होंने फौरन 18 एसी के मरम्मत के निर्देश दिए हैं।

सूत्रों के मुताबिक एकसाथ इतने अधिक एसी के ठप्प हो जाने के बावजूद सिम्स प्रशासन ने समय रहते वैधानिक कदम क्यों नही उठाए ? चर्चा का विषय बना हुआ है। पीड़ितो के मुताबिक लगभग दो हफ्ते से सिम्स प्रशासन इस घटना को लेकर चुप्पी साधे रहा। आखिरकर पीड़ितो ने कलेक्टर को अपनी समस्याओं से रूबरू कराया। बताया जाता है कि मामला संज्ञान में आते ही जिला प्रशासन ने सिम्स प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई है।

बिलासपुर कलेक्टर ने सिम्स अस्पताल में लगे एसी के कॉपर वायर चोरी होने की घटना को गंभीरता से लिया है। अस्पताल की सुरक्षा एजेंसी बुंदेला सर्विसेस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गयी है। कलेक्टर ने सभी 18 एसी के अविलंब मरम्मत के निर्देश दिए हैं। हालाकि कई पीड़ित तस्दीक कर रहे हैं कि लगभग 42 एसी पर हाथ साफ किया गया है। कलेक्टर अवनीश शरण ने आज सुबह सिम्स अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।कलेक्टर ने अस्पताल में घूम-घूमकर व्यवस्थाएं देखी। पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाये जा रहे टॉयलेट को हर हाल में इस महीने की 25 तारीख तक पूरा करने के निर्देश दिए गए।