छत्तीसगढ़ में इन्फ्लूएंजा और कोविड पर स्वास्थ्य विभाग सख्त, सभी जिलों में निगरानी बढ़ाई गई

0
9

रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने राज्य के सभी जिलों में इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षणों वाले मरीजों की निगरानी को सशक्त करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। विभाग के सचिव अमित कटारिया के निर्देश और आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में जिला सर्वेलेन्स अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में निर्देश दिया गया कि अस्पतालों में सर्दी, खांसी, बुखार और गले में खराश जैसे लक्षणों वाले मरीजों की समुचित देखभाल की जाए। एसएआरआई (Severe Acute Respiratory Infection) मरीजों को चिकित्सकीय सलाह अनुसार भर्ती किया जाए और सभी जिलों में जरूरी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।


 रायपुर में एक कोविड पॉजिटिव केस की पुष्टि

स्वास्थ्य विभाग की निगरानी प्रणाली के तहत जिला रायपुर में एक व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। मरीज की स्थिति स्थिर है और वह नियमित निगरानी में है। इससे प्रदेश में सतर्कता और अधिक बढ़ा दी गई है, हालांकि विभाग ने स्पष्ट किया है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।


 स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अधिकारियों को सतत निगरानी के निर्देश देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार वायरस जनित रोगों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। कोविड जैसी आपात स्थिति में आरक्षित बेड, आवश्यक दवाएं और मेडिकल स्टाफ उपलब्ध हैं।

मंत्री ने कहा,

“राज्य में घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हमारी स्वास्थ्य टीम पूरी तरह तैयार है और सभी सुविधाएं दुरुस्त हैं।”


 भारत सरकार की बैठक में भी स्थिति “कंट्रोल में”

हाल ही में भारत सरकार के डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेस की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि देशभर में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रित है। अब तक जितने भी केस सामने आए हैं, वे माइल्ड प्रकृति के हैं और अस्पताल में भर्ती की जरूरत नहीं पड़ी है।